28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​सलमान नदवी पर संगीन आरोप…


दीपक ठाकुर:NOI।

अयोध्या मामले में कोर्ट के बाहर से बाहर एक और चोंकाने वाली बात सामने आ रही है बात ऐसी है जिसके सामने आने से उन तमाम कवायदों को झटका लगा है जिसमे लग रहा था कि मामला आपसे प्रेम और रज़ामन्दी से हल किया जा रहा है।

आपको बता दें कि सलमान नदवी और श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या मसले में जो अपनी सहमति बनाई थी वो कोई आम सहमति नही बल्कि एक बड़ी डील का नतीजा थी।डील भी ऐसी के सुन के आपके होश फाख्ता हो जाएंगे।श्री श्री रविशंकर के पूर्व सहयोगी अमरनाथ मिश्रा ने नदवी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विवादित ज़मीन देने के बदले 5000 करोड़ रुपये की शर्त रखी है साथ 200 एकड़ जमीन और राज्यसभा की सदस्यता भी मांगी है।

आप जानते भी हैं कि अयोध्या मसले पर नदवी की मध्यस्ता के चलते उनकी खुद भी काफी किरकिरी हो चुकी है अब उसके बाद ये आरोप उन्हें और परेशान करने वाले भी लग रहे हैं।हालांकि सलमान नदवी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है मगर उन्होंने जिस तरह अपनी बात रखी है वो तरीका कहीं ना कहीं संदेह पैदा करने वाला नज़र आ रहा है।

श्री श्री रविशंकर के पूर्व सहयोगी अमरनाथ मिश्रा बड़े विश्वास के साथ उस डील की बात कह रहे हैं और नदवी साहब गुस्से में आरोपों का खंडन कर रहे हैं।पर बात निकली है तभी बहस भी हो रही है और इसमें ज़रा भी सच्चाई होगी तो ये बड़ा दाग होगा नदवी साहब की बेदाग छवि को लेकर।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें