सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
पिसावां थानाक्षेत्र के अंतर्गत ससुरा आये युवक का शव गावँ के बाहर एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया उधर म्रतक के पिता की तहरीर पर पत्नी सास ससुर सहित पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया
जानकारी के मुताबिक 22 नवम्बर को महोली कोतवाली के मकरेडा निवासी चन्दर उम्र 28 वर्ष पुत्र रामप्रसाद अपनी पत्नी को विदा करने थानाक्षेत्र के ही अब्दीपुर ससुराल गया था शनिवार को पत्नी से विवाद होने के बाद घर से गायब हो गया था उसी रात्रि दस बजे गावँ के बाहर एक पेड़ से उसका शव लटकता हुआ पाया गया सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह को भेज दिया उधर म्रतक के पिता की तहरीर पर पत्नी सरोजनी ससुर जसकरन सास कमलेश्वरी राधे पुत्र देव निवासी देवकली थाना पिसावां ठकुरी पुत्र अज्ञात निवासी सेखपुर थाना मिश्रिख पर हत्या का केस दर्ज किया गया