सीतापुर,अनूप पाण्डेय ,गुड्डू त्रिपाठी:NOI।संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरौली बाजार से देवरीखुर्द जाने वाले कच्चे मार्ग के किनारे आज सुबह मृत अवस्था में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला । जिसकी सुचना पुरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी । मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाने व 100 नम्बर पर दी । मौके पर पहुची पुलिश के द्वारा शव की शिनक्त नरहरपुर निवाशी राजेश पासी पुत्र राजाराम उम्र 35 वर्ष के नाम से हुयी । मौके पर पहुचे परिवार जानो ने बताया की राजेश पिछले शनिवार 20/05/2017 को अपनी ससुराल देवरीखुर्द गया हुआ था । उसकी शाली रुबीना उम्र 16 घर से कही चली गयी थी उसी को ढूढ़ने के लिया राजेश अपनी ससुराल गया था तब से वो अपनी ससुराल में ही था कल उसकी शाली रुबीना भरौना के किसी मन्दिर में मिल गयी थी । तो उसे घर वापस लाया गया । उसके बाद शाम को 6 बजे के आसपास राजेश पासी अपने साढू राजेन्द्र पासी को उसके घर हेडौरा छोड़ने गया था । तब से ससुराल वापस नही आया था । रात्रि में काफी तलाश की मगर कोई पता नही चला आज सुबह राजेश का शव देवरीखुर्द मार्ग के निकरे पड़ा मिला । तब मौके पर ससुराल व राजेश के परिवार जन पहुचे तब जाकर शव सिनाक्त हुई ।
जब इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष बैनीमाधव त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने बताया की शव PM के लिए भेज दिया गया है । PM रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चलेगा । तब उसी हिसाब से उचित कार्यवाही की जायेगी ।