28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​सहारनपुर में डा. अंबेदकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का मामला: UP के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला


 उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने व राज्य में दलितों पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ शहर के दलित संगठनों ने देर शाम मेन चौक में जोरदार प्रदर्शन कर योगी सरकार का पुतला जलाया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भगत रविदास सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जस्सल, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सैनिक दर्शन सिंह भट्टी, आप के दलित विंग के नेता नरिंदर राठौर ने बताया कि यू.पी. में योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद दलितों व मुसलमानों के विरुद्ध अत्याचारों में काफी वृद्धि हुई है।  
यू.पी. के शहर सहारनपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने की कार्रवाई की भरसक निंदा करते हुए नेताओं ने कहा कि ऐसी घटनाओं को दलित समुदाय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा व हर मंच पर इस कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। उन्होंने योगी सरकार पर उपद्रवियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई सरकार की शह के बिना संभव नहीं है। इस अवसर पर दलित कार्यकर्ताओं ने मेन चौक में यू.पी. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर जोरदार नारेबाजी की। रोष प्रदर्शन के दौरान पार्षद जसपाल सिंह, हरि कृष्ण चौधरी, अक्को बीबी, राम चंद कटारिया, राकेश कुमार, मातु राम, हुकम चंद, डा. रामजी लाल, ओम प्रकाश, सुरिंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, सुरजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में दलित संगठनों के कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें