28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​सहारनपुर: राहुल गांधी से तंग DM ने दिया बड़ा बयान- सहारनपुर से पहले जेल पहुंच सकते हैं गांधी !


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हिंसा प्रभावित क्षेत्र के दौरे के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली से रवाना हो चुके है। हालांकि राहुल को इस दौरे पर प्रशासन ने पहले ही रोक लगा दी है। प्रशासन का सफा तौर पर कहना है कि जबतक यहां के हालात पूरी तरह से समान्य नहीं हो जाते यहां किसी को घुसने की इजाजत नहीं है।
file photo

लेकिन प्रशासन के आदेश को दरकिनार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहारनपुर के लिए रवाना हो चुके है। इस क्रम में खबर है कि पहले राहुल हैलीकाप्टर से जाने वाले थे, लेकिन हैलीकाप्टर उतारने की इजाजत नहीं मिली इस कारण वह सड़के रास्ते ही सहारनपुर के लिए रवाना हुए हैं।

इस बीच खबर है कि राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर सहारनपुर से डीएम ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यहां किसी को भी घुसने नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने यहा तक कहा कि हमारे पर इसके लिए प्राप्त बल है, जिससे हम हिंसा प्रभावित क्षेत्र में किसी नेता को नहीं भटकने देंगे। ऐसे में राहुल अगर प्रशासन के खिलाफ जाते हुए सहारनपुर पहुंचते हैं तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
आपको बता दें कि सहारनपुर में पिछले काफी दिनों तक चले हिंसक घटनाओं का दौर अब समाप्त हो चुका है, लिहाजा अब नेता अपनी राजनीति क रोटियां सेकने के लिए हिंसा प्रभावित सहारनपुर जाने की ताक में लगे हैं, जबकि प्रशासन को डर है कि नेताओं की बयानबाजी के कारण कहीं फिर से हालात खराब न हो जाए।
बता दें कि राहुल अपने पहले से तय किए गए कार्यक्रम के तहत सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव जाने वाले हैं। यहां वह हिंसा से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। गौर हो कि सहारनपुर में ठंडी पड़ी हिंसा की आग तब फिर से भड़क उठी थी, जब बसपा प्रमुख मायावती सहारनपुर दौरे पर गई थीं, और यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें