28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

​सांसद वरुण गांधी ने मंच पर मौजूद बीजेपी विधायक को सरेआम कहा बंदर

गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपनी पार्टी के विधायक को बंदर कहकर विवाद पैदा कर दिया है.

इसौली विधानसभा की हसनपुर ग्राम सभा को वरुण गांधी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भविष्य, मैं दिलों पर मरहम लगाने आया हूं. सारी बातों के बाद वरुण ने बीजेपी नेता से कहा कि सिर्फ बात तक सम्बंध न रह जाए इलाके के लिए काम भी लीजिए.
इस पर जयसिंहपुर विधानसभा के बीजेपी नेता चुन्नू सिंह सिर हिला रहे थे. जिस पर वरुण गांधी ने कहा कि चुन्नू .सिंह सर हिला रहे हैं, इन्हें तो विधानसभा में होना था. लेकिन न जानें इन्होंने किस बंदर को जिताकर भेज दिया. फिर उन्होंने कहा, कहा कि अब चुन्नू सिंह को संसद भेजना पड़ेगा.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश में हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति बंद होनी चाहिए. विकास की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा भरोसा राजनेताओं पर नहीं, बल्कि जनता पर है. जो जितना गरीब है, उतना ही ईमानदार है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें