28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​साइबेरिया के शॉपिंग मॉल में लगी आग, 37 लोगों की मौत, कई घायल

प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: रविवार देर रात साइबेरिया के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई. इस घटना में अभी तक कुल 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक लोगों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच में जुटे अधिकारियों के अनुसार अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें: एयरफोर्स में नौकरी देने का झांसा देने वाली फर्जी वेबसाइट पर मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार अभी भी 69 लोगों की तलाश जारी है.जिनमें 40 बच्चे शामिल हैं. जांच एजेंसी के मुताबिक आग पहले एक सिनेमा हॉल में लगी थी. आग लगने की वजह से सिनेमा हॉल की छत ढह गई. पुलिस के अनुसार सिनेमा हॉल के छत के मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. आग को काबू करने में लगे 300 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने आग पर काबू पा लिया है. 

यह भी पढ़ें: फिलीपीन्स के मॉल में आग, कॉल सेंटर कर्मियों समेत 37 लोगों के मरने की आशंका

इस मामले की कई टीमें भी जांच कर रही हैं. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना दोपहर की है. जिस समय शॉपिंग मॉल में आग लगी उस समय मॉल के अंदर करीब 300 से ज्यादा से लोगों थे. इनमें से ज्यादातर लोगों को सुरक्षित रूप में बाहर निकाल लिया गया है. घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है.

VIDEO: आदेश के बाद भी विरोध जारी.
पुलिस मॉल के अंदर फंसे लोगों की तलाश कर रही है. अधिकारी ने बताया कि एक बार मॉल के अंदर चल रहा तलाशी अभियान पूरा होने के बाद ही हम घायल और मृतकों के सही आंकड़े के बारे में बता पाएंगे.  

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें