सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।विसवाँ साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक जीप शारदा सहायक नहर में जा गिरी। जीप में जीप में दो शिक्षक सवार थे। दोनों का आपस में मामा-भांजे का रिश्ता बताया जा रहा है। भांजे ने तैर कर किसी तरह से अपनी जान बचा ली। जबकि मामा जीप सहित नहर में डूब गए। गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से डूबे हुए शिक्षक की तलाश जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर एचआरडी इंटर कालेज बिसवां में हिंदी प्रवक्ता के पद पर तैनात शिक्षक राजेन्द्र पांडेय अपने भांजे प्राथमिक विद्यालय कोटरा में शिक्षक के पद पर तैनात राजेन्द्र मिश्रा के साथ जीप संख्या यूपी 34 एके/ 1222 से महाराजनगर से बिसवां आ रहे थे। तभी ग्राम भिठमनी के निकट सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में जीप अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर में गिर गयी। राजेन्द्र मिश्र किसी तरह से तैर कर नहर के बाहर आ गए। जबकि राजेन्द्र पांडेय मय जीप के नहर में डूब गए। गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से राजेन्द्र पांडेय की नहर में तलाश जारी है।