28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​साऊथ अफ्रीका ने तो धो डाला…

दीपक ठाकुर-NOI।

शादी के बाद मैदान पर आए विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को शर्मनाक तोहफा दिया है।साऊथ अफ्रीका के साथ पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के असल हीरो रहे विराट कोहली जिन्होंने दोनो पारियों में ऐसी बल्लेबाज़ी की जिसका हम आंकड़ा भी नही बता सकते।आप इसी बात से अंदाज़ा लगा लीजिये की भारत की पहली पारी में सबसे अधिक रन हार्दिक पांड्या ने बनाये जबकि दूसरी पारी में रविन्द्र चन्द्र अश्विन के बल्ले ने सबसे ज़्यादा रन बटोरे।

हालांकि पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग से खूब वाह वाही लूटी और अपनी टीम को उस कगार पे ला दिया जहां से भारत ये मैच जीत सकता था,मगर भारतीय टीम के धुरंधर डिफेंसिव हो कर ऐसा खेले की पूछिये मत सभी ने गेंद पर प्रहार ना करने की कसम खा रखी थी रोहित शर्मा तो जीवन दान मिलने के बावजूद सोसाइड करते हुए चले गए लग रहा था सभी ख़ौफ़ के साये में बल्ला चला रहे है।
यहां विराट कोहली की कप्तानी भी कुछ खास नही लगी उन्होंने ऐसा कोई निर्णय नही लिया जिससे लगे कि वो जीत के लिए प्रयासरत है बल्लेबाज़ी में फेल होने के बावजूद बैटिंग आर्डर में कोई परिवर्तन ना करते हुए नम्बर 6 की पोजिशन में पांड्या का भेजना भी इस हार के लिए कम दोषी नही है।

लगता यही है कि भारतीय टीम सिर्फ भारत मे ही शेरों की तरह खेलती है विदेशी ज़मी पर उसे खुद के शिकार होने का डर ही करारी हार की ओर ले जाता है यही हाल रहा तो यहां 25 साल का हिसाब साफ तो नही होगा पर ये जो दाग लगेगा विराट की कप्तानी पर ये आसानी से धुल भी नही पायेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें