28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​साकेत छात्रसंघ चुनाव: SP को करारा झटका, समाजवादी छात्रसभा का सूपड़ा साफ

चुनावी नतीजों से समाजवादी पार्टी को करारा झटका

पूर्वांचल के सबसे बड़े महाविद्यालय साकेत डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा की करारी हार हुई है। चुनावी नतीजों से समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है। वहीं बहुजन छात्र दल के समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों को हथियाकर नए समीकरण के संकेत दिए हैं।
बहुजन छात्र दल के राजेश वर्मा ने अध्यक्ष व इसी दल के मनोज कुमार ने उपाध्यक्ष पद पर विजय हासिल की है। एबीवीपी के महामंत्री पद के उम्मीदवार अंकित त्रिपाठी को सफलता मिलने से बीजेपी ने थोड़ी राहत की सांस ली है। उपमंत्री के पद पर निर्दलीय पंकज तिवारी जीते हैं।

एसपी ने साकेत डिग्री कॉलेज छात्र संघ के चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बना कर पूरी ताकत छात्रसभा के उम्मीदवारों को जिताने में लगाई थी। प्रचार में अखिलेश यादव के करीबी और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा समेत कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के छात्र नेता भी प्रचार करने यहां आए थे।

बहुजन छात्र दल के समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों को हथियाकर नए समीकरण के सं…
पवन पांडे ने खुद कहा था कि एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश है कि छात्र संघ का चुनाव जीता जाए, क्योंकि इसके नतीजे से अयोध्या को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर संदेश जाएगा। हालांकि एसपी को इस चुनाव में करारा झटका लगा है और 4 पदों में से कोई भी उसके खाते में नहीं गया है।

इसके अलावा उपमंत्री का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार जीतने मे कामयाब रहा। बड़ी संख्या में छात्राओं के वोटर रहने के बावजूद एसपी का महिला कार्ड भी नहीं चल सका।

हार-जीत में कांटे की टक्कर

अध्यक्ष पद पर बहुजन छात्र दल के राजेश और समाजवादी छात्रसभा की उम्मीदवार नेहा कुमारी के बीच कांटे की टक्कर रही। राजेश को 1368 और नेहा को 1069 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार (बीएसडी) को 1185 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय यादव केा 1139 वोट हासिल हुए।

इसके अलावा महामंत्री के पद पर एबीवीपी के अंकित त्रिपाठी ने 1410 वोट हासिल कर दीपक कुमार को हरा दिया। दीपक को 1341 वोट मिले। निर्दलीय पंकज तिवारी को 1289 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मात्र 879 वोट ही मिल सके।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें