शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI– झण्डी निघासन खीरी के प्रथम विधायक व स्वतन्त्रता सग्रांम सेनानी व झण्डी की अपने जमाने की शान रहे स्वo ठाकुर करन सिंह के पौत्र व तेज तर्रार एडवोकेट स्वo ठाकुर रनजीत सिंह के पुत्र झण्डी के राजा भइया कुँवर अमित सिंह जिन्हे झण्डी के लोग प्यार से राजा भइया ही नही छोट्टा भइया भी कहते है झण्डी मे प्रथम बार जिला पँचायत अध्यक्ष पति युवा नेता नरेंद्र सिंह को लेकर झण्डी राम लीला मैदान पहुँचे गाँव के लोगों ने व रामलीला मेले के आयोजक नन्दलाल कश्यप सहित गाँव के प्रधान रमाकान्त गौतम सहित तमाम गणमान्य लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर गाँव के मेले का धनुष यज्ञ के रूप मे शुभारम्भ करने वाले स्व० लक्ष्मण सिंह जिन्हे ग्राम वासी अमिन बाबा कहते थे उनके बड़े पुत्र ठाकुर ओमकार सिंह पूर्व बीआरसी कैलास चन्द्र मिश्र, पूर्व जेलर वेदप्रकाश मिश्र, कामत प्रसाद दीक्षित व सैय्यद काजिम हुसैन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे व गॉव मे प्रथम बार अपने साथी मित्र जिलापंचायत अध्यक्ष पति को लेकर पधारे कुवँर अमित सिंह उर्फ़ छोट्टा राजा भइया के साथी मित्र का उक्त सभी लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
वैसे तो मझगईं स्टेट के राजा दिग्विजय सिंह जिला पँचायत के चेयरमैंन रहे है परन्तु यह कटु सत्य है की कोई जिला पंचायत अध्यक्ष पति झण्डी के मेला ग्राउंड मे इसके पहले कभी लाव लश्कर के साथ मुख्यअतिथि के रूप मे इसके पहले नही पधारा हाँ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता दीप शंकर मिश्र “विद्यार्थी” द्वारा इसी मेला मैदान मे किये गये कवि सम्मेलन मे मुख्यविकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी सहित तमाम तहसील व ब्लाक स्तर के अधिकारी कर्मचारी आयोजित कविसम्मेलन का आनन्द ले चुके है।
परन्तु झण्डी के छोटा राजा भैया कुवँर अमित सिंह के साथ बड़े ही लावलश्कर के साथ जिला पँचायत अध्यक्ष पति प्रथम बार पधारे भेंट वार्ता मे लखीमपुर वीमार्ट बिल्डिंग के मालिक छोटा राजा भइया कुँवर अमित सिंह ने बताया की मेला आयोजक व गाँव के लोगोँ के अनुरोध पर मैने मेला मे आयोजित रावण वध कार्यक्रम मे अपने मित्र को मुख्य अतिथि बनाया जिला पँचायत अध्यक्ष पति द्वारा गाँव को कुछ देने के सम्बधं मे झण्डी राजा भइया कुँवर अमित सिंह ने बताया की बहुत ही जल्द झण्डी गांव को एक सीसी रोड जिला पँचायत द्वारा दी जायेगी झंडी मेले में हुए इस कार्यक्रम से गांव के लोगों मे ख़ुशी है।