बुलंदशहर। विश्व हिंदू परिषद् (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची यूपी के बुलंदशहर में आईं हुई हैं। यहां साध्वी ने कहा है कि सहारनपुर में जातीय हिंसा कराने वाला मास्टर माइंड इकबाल कुरैशी है।
बता दें कि इकबाल कुरैशी एक खनन माफिया है। साध्वी ने सहारनपुर जातीय हिंसा का सीधा आरोप खनन माफिया इक़बाल कुरैशी पर लगाया है।
गौरतलब है कि सहारनपुर हिंसा ने पूरे देश को स्तब्ध करके रख दिया है। जांच में ये भी पाया गया था कि सहारनपुर की हिंसा के पीछे बसपा का भी हाथ हो सकता है। इस पूरी हिंसा में ठाकुर समाज और दलित समाज आमने-सामने आ गए थे।
दोनों पक्षों के बीच हुई इस बड़ी घटना में 2 लोग मारे गए थे और करीब 17 लोग घायल हो गए थे। इस हिंसा में उपद्रवियों ने कई घरों को आग के हवाले भी कर दिया था।