करोड़ों के बैंकिंग घोटाले के बाद पहली बार नीरव मोदी के वकील सामने आए हैं. उन्होंने मोदी का पक्ष रखते हुए कहा कि वे भागे नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि घोटाला जितने का बताया जा रहा है उतने का नहीं है. वहीं उनके क्लाइंट नीरव निर्दोष हैं.
नई दिल्ली: 11,500 करोड़ के महाघोटाले का आरोपी नीरव मोदी तो देश से भाग चुका है लेकिन अब उसका वकील पहली बार सामने आया है. वकील विजय अग्रवाल नीरव मोदी का केस लड़ने के लिए दुबई से देर रात मुंबई पहुंचे और नीरव मोदी पर उठ रहे सवालों के जवाब दिए हैं.
विजय अग्रवाल ने कहा है कि नीरव मोदी भागे नहीं बल्कि बिजनेस के लिए पहले से ही विदेश में थे. विजय अग्रवाल ने ये नहीं बताया कि नीरव मोदी कहां है लेकिन ये ज़रूर कहा कि घोटाला जितने का बताया जा रहा है उतने का नहीं है. वकील ने कहा कि नीरव मोदी निर्दोष हैं.
नीरव मोदी के वकील ने आगे कहा है कि वे फिलहाल किसी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होगा. वहीं वकील ने आगे कहा कि जांच एजेंसियां नीरव के कर्मचारियों को परेशान करने में लगी हैं.