निघासन खीरी:शरद मिश्रा-NOI।वृक्ष ही हमे प्राणवायु देते तथा धूप से थके हारे इंसान इन्ही वृक्षों की छाया में आराम भी करते है।
इन्ही वृक्षों से हमें फल, फूल, लकड़ी व जड़ीबूटियां जैसी अनेकों चीज मिलती है तो क्यों न हम इन्ही वृक्षों को लगाकर अपने आस-पास का वातावरण शुद्ध करें अगर वातावरण शुद्ध होगा तो हमारे शरीर की बीमारी भी दूर होंगी।
तो क्यों न हम भी वृक्ष लगाएं।
बताते चलें कि निघासन कस्बे के मुक्तिधाम और मुंसिफ कोर्ट में युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर ग्रीन यूपी,क्लीन यूपी का एक हिस्सा बने।
वृक्षारोपण में दीक्षित इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर मोनू दीक्षित,अशोक तिवारी,अनिल शुक्ल,प्रदीप वर्मा,योगेश दीक्षित,शिवा गुप्ता,रामचंद्र आदि लोग शामिल रहे।
www.newsoneindia.com