सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
आज दिनांक 09-09-2017 को सामुदायिक स्वा0केन्द्र पहला मे प्रधानमत्री सुरक्षित मातृत्व दिवश का आयोजन किया गया ।जिसमें जिसमें हमारी माताओं बहनों को बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए और समय से टीकाकरण करवाने के लिए समय से उनको जानकारी दी गई और उनकी देख रेख की अच्चझे से ध्यान र माताएं रखें और माताओं को भी बताया गया कि अपने स्वास्थ्य का खान पान का भी ध्यान देती रहे जब महिला स्वस्थ रहेगी तो हमारी जीतनी भी संताने होंगी को स्वस्थ होंगी और बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी होगी
पहला मण्डल अध्यक्ष कमलेश तिवारी उपाध्यक्ष विजय सिंह मण्डल ,कोषाध्यक्ष बृजेश, दिवेदी, महामंत्री हरिकेश मौर्य, विजय मिश्र किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरविंद मौर्य तथा समु0 स्वा केन्द्र अधीक्षक डा0आशीष सिंह, डा0कल्पना वर्मा, डा0शालिनी सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे ।