28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली मे हेल्थी बेबी शो का आयोजन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
 उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली – स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली मे हेल्थी बेबी शो का आयोजन किया गया. जिसमे सिधौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों से आए  0-1 वर्ष तक के बच्चों का वजन किया गया व स्वास्थ्य चेकअप भी किया गया, चेकअप के अनुसार निर्णायक समिति द्वारा हेल्थी बेबी को पुरष्कार वितरण किया गया, जिसमे प्रथम पुरस्कार तनिष्क पुत्र आशुतोष, द्वितीय पुरस्कार प्रभात पुत्र समरजीत व तृतीय पुरस्कार ध्रुवी शुक्ला पुत्री अनुराग को पुरष्कार वितरित किया गया, डॉक्टर ने कहा कि बच्चा होने पर आपके पास कई नयी जिम्मेदारियां आ जाती हैं। उनमें से एक है यह सुनिश्चित करना कि उसका आवश्यक परीक्षण हमेशा समय पर होता रहे। बच्चे की उचित जांच यह पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण है कि आपका बच्चा ठीक तरीके से बड़ा और विकसित हो रहा है या नहीं। यदि उसे कोई भी समस्या होती है तो आप उनका जल्दी पता लगा सकते हैं। इसका अर्थ है कि उनके उपचार की बेहतर संभावना होती है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साअधिकारी अनिल शर्मा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजुल, वात्सल्य के जिला समन्वयक देवेश यादव, डा. अनुराग, वेदप्रकाश, आर सी पांडेय, गौरव शुक्ला समेत सैकड़ों आशा कार्यकर्ता व स्थानीय महिलाये मौजूद रही.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें