28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

​सामूहिक दुष्कर्म से बचने के लिए महिला ने किया ये काम…


 

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के थाना पुल प्रहलादपुर इलाके में सामूहिक दुष्कर्म से बचने के लिए महिला छत से कूद गई. उसे गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पैर में चाकू के दो घाव के भी निशान हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे नौकरी देने के बहाने बुलाया था और छेड़छाड़ करने लगा. वह उसे पहले से जानता था. आरोपी के साथ उसके तीन और दोस्त भी थे. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

27 अप्रैल की शाम करीब पांच बजे डीडीए फ्लैट्स पुल प्रहलादपुर के एक घर की पहली मंजिल से एक महिला कूद गई थी. यह देखते ही वहां पर भीड़ जुट गई. महिला के एक पैर में चाकू के दो घाव के निशान थे. महिला तड़प रही थी और आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे. हालांकि, कॉलोनी की ही एक महिला ने उसे पास में स्थित न्यू लाइफ अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां उसका इलाज किया गया. अब उसे ट्रॉमा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह तुगलकाबाद गांव में रहती है और उसके दो बच्चे हैं. उसका पति प्राइवेट नौकरी करता है और वह बेरोजगार है. आरोपी युवक से उसकी पहले से जान पहचान है. 27 अप्रैल को उसने नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलाने की बात कहकर उसे पुल प्रहलादपुर स्थित डीडीए फ्लैट्स की पहली मंजिल पर बुलाया था. युवती वहां पहुंची तो देखा, वहां ऑफिस नहीं बल्कि घर था. इस पर युवती को शक हुआ. इस बीच युवक उससे जोर-जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर उसने महिला के पैर में चाकू मार दी. महिला ने आबरू बचाने के लिए पहली मंजिल से छलांग लगा दी.

वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि फ्लैट में उस वक्त चार युवक थे. महिला के नीचे गिरते ही सभी वहां से भाग खड़े हुए. फोन कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह तेहखंड गांव का रहने वाला है और रेडियो टैक्सी चलाता है. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें