सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना रेउसा के ग्राम शिवपुरी का निवासी है मंजूर अहमद सायकिल से रेउसा बाजार आये था।रेउसा बाजार से वापस जाते वक्त हुआ हादसा
बहराइच रोड पर एक अज्ञात टैक्टर ट्राली में लोड सरिया,सीमेंट,मौरंग लोडेड ट्रैक्टर से टकराई सायकिल
सवार के आंख में सरिया घुस गई
जिससे मंजूर60पुत्र महबूब अहमद गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय चौराहे के राह गिरो द्वारा रेउसा ले जाया गया।जंहा पर नेत्र सर्जन न होने के कारण।तथा आंख की रोशनी का खतरा बताते हुये जिला आंख अस्पताल रिफर किया गया।प्रत्यक्ष दर्शीयो की माने तो ट्राली में लोड सरिया काफी बाहर निकली हुई थी। लोगो के अनुसार अगर सरिया बाहर न निकली होती तो हादसा न होता।