सीतापुर,अनूप पाण्डेय /मनीष मिश्रा:NOI।
रामपुर मथुरा 10 जुलाई 2017 झमाझम बारिश में भी श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता इस बार सावन का महीना भक्तों के लिए दशकों बाद ऐसा संयोग लेकर आया है ! कि इसका पहला दिन सोमवार है और सावन का अंतिम दिन भी सोमवार होगा ! सावन का पहला दिन सोमवार होने से कई गुना महत्व बढ गया है ! रोजगार में तरक्की आय में वृद्धि ज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उन्नति की सद्भावनाएं प्रबल बना रही हैं ! सावन के महीने की शुरुआत आज से हो गई है ! सावन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा के दिन सोमवार है ! ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक ऐसा संयोग कई दशक बाद बनता है ! सावन का महीना महादेव की आराधना की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है ! लेकिन इस वर्ष तिथि व वार के अद्भुत संयोग से पहले दिन से ही महादेव के भक्तों को व्रत कर पूजन-अर्चन का अवसर मिला ! उन्होंने बताया कि सावन महीना इस बार अनंत गुना पुण्य प्रदान करेगा महादेव को सोमवार का दिन प्रिय है ! और इस दिन ही सावन माह का पहला दिन व अंतिम दिन सोमवार होने से महादेव के भक्तों के लिए उत्तम होगा ,हर मनोरथ पूर्ण करेंगे ! सावन मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है ! इस माह में प्रत्येक सोमवार के दिन झमाझम बारिश में भी श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता इस बार सावन का महीना भक्तों के लिए दशकों बाद ऐसा संयोग लेकर आया है ! कि इसका पहला दिन सोमवार है और सावन का अंतिम दिन भी सोमवार होगा ! सावन का पहला दिन सोमवार होने से कई गुना महत्व बढ गया है ! रोजगार में तरक्की आय में वृद्धि ज्ञान और कृषि के क्षेत्र में उन्नति की सद्भावनाएं प्रबल बना रही हैं ! सावन के महीने की शुरुआत आज से हो गई है ! सावन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा के दिन सोमवार है ! ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक ऐसा संयोग कई दशक बाद बनता है ! सावन का महीना महादेव की आराधना की दृष्टि से महत्वपूर्ण होता है ! लेकिन इस वर्ष तिथि व वार के अद्भुत संयोग से पहले दिन से ही महादेव के भक्तों को व्रत कर पूजन-अर्चन का अवसर मिला ! उन्होंने बताया कि सावन महीना इस बार अनंत गुना पुण्य प्रदान करेगा महादेव को सोमवार का दिन प्रिय है ! और इस दिन ही सावन माह का पहला दिन व अंतिम दिन सोमवार होने से महादेव के भक्तों के लिए उत्तम होगा ,हर मनोरथ पूर्ण करेंगे ! सावन मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है ! इस माह में प्रत्येक सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के समस्त दुख दूर होते हैं ! वह चुपके की प्राप्ति करता है सावन मास के विषय में प्रसिद्ध एक पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन मास के सोमवार व्रत जो व्यक्ति करता है ! उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं ! इन दिनों किया गया दान एवं पूजन समस्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के समान फल देने वाला होता है ! वैवाहिक जीवन की लंबी आयु और संतान की सुख समृद्धि के लिए मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के समस्त दुख दूर होते हैं ! वह मोछ की प्राप्ति करता है सावन मास के विषय में प्रसिद्ध एक पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन मास के सोमवार व्रत जो व्यक्ति करता है ! उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं ! इन दिनों किया गया दान एवं पूजन समस्त ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के समान फल देने वाला होता है ! वैवाहिक जीवन की लंबी आयु और संतान की सुख समृद्धि के लिए मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है