टीवी रियालटी शो में जज की भूमिका निभा रहे सिंगर पपान महंता पर लगे आरोप को पीड़ित परिवार ने नकार दिया है पीड़ित परिवार ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि पपान ने कुछ गलत नही किया है वो उनका प्यार दिखाने का तरीका था वही उस बच्ची ने भी यू ट्यूब पर एक वीडियो जारी कर कहा कि पपान सर ने कुछ गलत नही किया है उन्होंने वैसे ही प्यार दिखाया है जैसे पापा अपने बच्चों से करते हैं।
हालांकि पपान पर केस तो फाईल हो ही चुका है सुप्रीम कोर्ट की एक लॉयर ने उनके वीडियो को देख कर पपान पर पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है लेकिन उसके बाद से पहले पपान का बयान आता है कि वो बच्चो से बहुत प्यार करते हैं और वही वो उस बच्ची से भी कर रहे थे जिसे बिना मतलब विवाद में तब्दील किया जा रहा है।
अब यहां समझने वाली बात ये है कि अगर पपान वाकई उस बच्ची को स्नेह दे रहे थे तो उनके वीडियो पर उनकी हरकत के बाद ” अरे ये क्या” की आवाज़ क्यों आई इसका मतलब साफ है कि वीडियो बनाने वाले शख्स को भी पपान की हरकत ठीक नही लग रही थी।और अगर पपान का मन वाकई साफ था तो उन्होंने ऐसा सवाल क्यों किया कि क्या लाइव जा रहा है ये वीडियो।
समझने के लिए वीडियो में खुद कई ऐसी बाते है जो बताने के लिए काफी हैं कि पपान ने जो किया वो ठीक नही था।अब आइये पीड़ित परिवार के बयान पर तो अभी ये कांटेस्ट चल रहा है बच्ची ने वीडियो में जो बात कही वो उससे बुलवाई जा रही थी उसके पापा भी बच्ची के भविष्य को लेकर चिंतित होंगे कि वो यहां तक पहुंची है तो विनर हो कर ही शो से बाहर आये।तो होने को कुछ भी हो सकता है पपान और उस शो की छवी पर बट्टा ना लगे ये उसकी भी एक साजिश हो सकती है लेकिन जो भी हो ये दोनों वीडियो काफी हद तक अपनी बात खुद ही साफ करने को सक्षम नज़र आ रहे हैं कि क्या सही है और क्या गलत।