सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
फैली है ₹1 का सिक्का बंद होने की अफवाह
महमूदाबाद तहसील के अन्तर्गत विकाश खण्ड महमूदाबाद मे एक बार फिर से क्षेत्र में सिक्के बंद होने की हलचल मच गई है !
महमूदाबाद क्षेत्र में थाना सदरपुर ग्राम वा पोस्ट बकहुआ बाजार ₹1 का छोटा सिक्के लेने से साफ़ कर रहे इनकार
लोग जब जाते हैं दुकानदार के पास तो छोटा दुकानदार कहता है कि बड़े दुकानदार हमसे छोटा वाला सिक्का नहीं लेते हैं तो हम कैसे ले ले और बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनको भी एक रुपए में टॉफी भी नहीं मिलती है और वह काफी परेशान होकर के घर वापस चले आते हैं अभी तक किसी ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है किसी के क्यों नहीं ले रहे हैं और बहुत सारे ग्रामीणों को दिक्कतें होती हैं
बाजार मे सिक्के दुकानदारों द्वारा ना लिये जानेे से ग्रामीण , ग्राहक एवं छात्र आदि सभी बेखौफ नजर आ रहे हैं !
सुनील कुमार वर्मा