28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​सिक्के पर संशय बरकरार,ठोस कार्यवाही क्यों नही करती सरकार…

लखनऊ, दीपक ठाकुर। जैसे जैसे महंगाई अपने चरम पर बदलते दौर के साथ पहुंच रही है वैसे वैसे रुपये पैसे भी अपनी महत्वता खोते दिखाई दे रहे हैं।अफवाहों का बाज़ार पिछली बार 10 रुपये के सिक्के को लेकर काफी गर्म रहा जिस पर सरकारी दखल के बावजूद अफवाह हाबी रही और दस रुपये के कई सिक्के ज़मीदोज़ कर दिए गए जिसके पास है वो सरकार को कोस्ता हुआ बच्चो के खिलौनों के रूप में उसे इस्तेमाल कर रहा है तो कोई इस उम्मीद में है कि कभी उन सिक्को के दिन बहुरेंगे तो बात बन जाएगी।

खैर दस के सिक्के का दर्द अभी कम भी नही हुआ कि बाजार में नई अफवाह ने अपने पैर पसारने शुरू कर ढ़िये हैं वो ये कि अब 1 रुपए का सिक्का भी चलन से बाहर हो गया है हालांकि अभीतक सरकार ने इस तरह की कोई घोषणा नही की है मगर बाज़ार ये मान कर बैठ गया है कि एक का सिक्का गुज़रा ज़माना हो गया है हमने भी बाज़ार में एक का सिक्का दिया तो ये कह के वापस कर दिया गया कि भैया कोई ले नही रहा इसको हटाओ दूसरा लाओ।

जैसे जैसे खबर या कहा जाए कि अफवाह तूल पकड़ रही है उससे उन बच्चों को काफी दुख हो रहा है जो अपने गुल्लक में एक का सिक्का जमा करते चले आ रहे थे एक का सिक्का वैसे तो किसी काम का नही था पर शगुन भी उसके बिना अधूरा ही लगता था अब आगे इसका भविष्य क्या है ये कहना मुश्किल है पर फिलहाल की अफवाह से लोगो को खासी दिक्कत हो रही है।

सरकार ऐसी अफवाह फैलाने वालों और सिक्के ना लेने वालों पर कोई ठोस कार्यवाई कब करेगी इसका इंतजार है मगर डर ये भी है कि कही सरकारी दखल पर अफवाह हाबी ना हो जाये और एक का सिक्का भी गुमनामी की गर्द में ना चला जाये।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें