28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​सिटी इंटरनेशनल स्कूल में दिखी नन्हे बच्चो की अनूठी प्रतिभा…

लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। स्कूल में बच्चे पढाई के साथ साथ कितना कुछ सीख जाते है ये जानकर आप भी तब हैरान हो जाते होंगे जब आपका बच्चा अपने स्कूल के किसी कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाता है।ठीक ऐसे ही आज स्तब्ध रह गए सिटी इंटरनेशनल स्कूल में अपने बच्चों को शिक्षा दिला रहे उनके अभिभावक।

मौका था 14 दिसम्बर को आयोजित रैम शो का जिसमे प्राइमरी सेक्शन के नन्हे बच्चो ने अपनी आवाज़ से रैम सुना कर ऐसा समा बांधा के सभी भौचक्के रह गए।आप यकीन करेंगे कि नर्सरी का छात्र हनुमान चालीसा भी सुना सकता है जिसमे बड़े बड़े थोड़ी बहुत भूल कर जाते है मगर सूर्यांश ने माइक थाम कर पूरी हनुमान चालीसा सुना डाली जिसे सुनकर लोगों ने खड़े होकर उसका तालियों से अभिनंदन किया।

इसी क्रम में नर्सरी की ही छात्रा अनुराधा ठाकुर ने लिटिल बिट आ रैबिट रैम सुनाई जिसे लोगों ने खूब पसंद किया जिसमें वो खुद भी रैबिट की वेशभूषा में नज़र आ रही थी।इसी तरह कई बच्चों ने अपनी प्ररिभा अपने अभिभावकों के समक्ष रखी जिसे देख कर अभिभावकों को भी काफी सुखद अचरज महसूस हुआ।

सिटी इंटरनेशनल स्कूल बालागंज ने जिस तरह रैम शो के लिए बच्चो का चयन किया और उनकी प्रतिभा को निहार कर सबके सामने रखा उससे वाकई ये लगता है कि इस स्कूल में बच्चों के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग रहती है वो जानते है कि उनके किस बच्चे में कौन सी क्वॉलिटी है जिसे पढ़ाई के साथ साथ आगे बढाया जा सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें