सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर-थाना रेउसा में एक सियार के हमले से दो लोग जख़्मी।हालत गम्भीर रैबीज न होने से रिफर जिलामुख्यालय।ज्ञात हो कि सोमवार को रेउसा थाना के ग्राम सुपौली निवासी बहोरीलाल की मासूम पुत्री रूबी उम्र6वर्ष घर के पड़ोस में स्थित तालाब के निकट सौच किरिया कर रही थी।लोग घर मे थे।इतने में सके अचानक लोगो के मुताविक पागल सियार ने रूबी ओर जानलेवा हमला बोल दिया।रूबी की चीखपुकार सुनकर परिजन/ग्रामीण लाठी डंडे का इंतजाम कर दौड़ते तबतक मासूम बुरी तरीके से जख्मी हो चुकी थी।अपनी तरफ ग्रामीणों का झुण्ड आता देख सियार भागा।गांव वालों ने दौड़ा कर खदेड़ा। वही सियार मात्र दो किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव गुलाब पुरवा पहुंच गया।गुलाब पुरवा निवासी अनूपा देवी10पुत्री रंकुमार अपने द्वार पर कुछ काम निपटा रही थी।कि पीछे से हमला बोल दिया।अनूपा चिल्लाई,जब तक लोग दौड़ते तबतक अनूपा को पैर में काटकर गम्भीर कर दिया।दोनो घायलो को रेउसा अपने2 साधनों से किसी प्रकार लाया गया।जिसमें रूबी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।रेउसा सी एच् सी में रैबीज इंजेक्सन न होने के कारण दोनों को जवाब देकर रिफर कर।उपरोक्त एक ही थाना के निवासी अलग2 गांव के है।रामकुमार, बहोरीलाल बताने लगे भैया जी कुत्ता/सियार काटे तो भूलकर सरकारी अस्पताल न जायो भैया।मात्र कहने का सरकारी अस्पताल है।ये मात्र सफेद हांथी बना है।सुविधाओ के नाम पर सन्नाटा रहता।अस्पताल में अन्य लोग भी बताने लगे सुबिधाये क्या होंगी।यहाँ रेउसा सी एच् सी बागडोर ऐसे अधीक्षक को सौंप दी गई है।कि ओ कभी कभार रुकता है।बाकी रुकता ही नही अगर कही रुक भी गया तो अपनी हिटलर/नक्से बाजी में इतना मदमस्त चूर रहता है।कि पेसेंटो से सही तरिके से बात ही नही करता करता भी तो उटपटांग जोर2 से ऊंची आवाज में बात करता कि साथ मे आये तीमारदारों या मरीज की हिम्मत ही नही होती बात करने की।जब नाम पूछा गया तो कहा भई नाम मत छापियेगा।
सूत्रों की अगर माने तो कोई भी स्टाप भी खुश नही है।
अधीक्षक से।जब मिडिया टीम ने रेउसा प्रभारी नीरज गोयल से रैबीज इंजेक्शनों के बारे में मौखिक जानकारी ली गई तो बड़े तेज स्वर में बताया गया यहा क्या जिले में भी तो नही है।मै क्या करूँ।करीब दो माह से नही रहे।