28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​सीएम योगी की तरफ से सर्कारकारी कर्मचारियों की मिला दिवाली का शानदार तोहफा


नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर योगी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इस तोहफे के बाद अब कर्मचारी कह सकते हैं कि उनके अच्छे दिन आ गये। दरअसल योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 30 दिन के बोनस का एलान किया है।

इस बोनस में हर कर्मचारी को कम से कम 6908 रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि यूपी में करीब 14 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। ये सभी कर्मचारी अलग अलग विभागों में तैनात हैं। यूपी सरकार इन सभी को बोनस देगी।

कर्मचारियों को बोनस देने के लिए सरकार ने काफी जोड़-तोड़ किया है। पिछले एक महीने से इसी को लेकर माथा-पच्ची की जा रही थी कि कैसे इसे मैनेज किया जाए क्योंकि इस बोनस को देने के लिए सरकार 967 करोड़ रूपये ख़र्च करने होंगे। हर कर्मचारी को कम से कम 6908 रूपये मिलेगा।

वहीं आपको बता दें कि तमाम योजनाओं को शुरू करने और किसानों की कर्ज माफ़ी की वजह से सरकार पर काफी बोझ बढ़ गया है। इसकी वजह से कई सरकारी बजट में कटौती करनी पड़ रही लेकिन फिर भी सरकार ने अपने कर्मचारियों को निराश नहीं किया और उन्हें बोनस देकर खुश कर दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें