28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​सीएम योगी के जाते ही दवा व्यापारी पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने खूब चौकसी दिखाई। लेकिन, जैसे ही मुख्यमंत्री ने शहर छोड़ा वैसे ही बदमाशों ने शहर के सबसे वीआईपी इलाके में एक दवा व्यापारी को मौत के घात उतार दिया। जिसके बाद से आस-पास को लोगों में भय व्याप्त है।

मामला कैंट थाना के अलहदादपुर मोहल्ले का है। जहां रहने वाले दवा नीरज रामरायका दवाओं के विक्रेता हैं। बताया जा रहा है कि वे देर रात दुकान बंदकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने कारोबारी नीरज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वहीं, गोली लगने के कारण नीरज स्कूटी से नीचे गिर पड़े। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बदमाशों ने चेहरे पर गमछा बांध रखा था। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही फरार हो गए।
घटना की जानकारी और फायरिंग की आवाज सुनन के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और दवा व्यवसायी को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकलल कॉलेज रिफर कर दिया। अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही नीरज की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को हुई तो वे आनन-फानन में घटना की जांट में जुट गए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें