योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जहां उतरेगा उसके लिए एक नहीं दो हैलीपैड बनाए जा रहे हैं. सीएम जिस गांव में जा रहे हैं उस गांव के घर घर शौचालय बनाए जा रहे हैं. गांव में हर घर के बाहर बिजली का मीटर और कनेक्शन लगाया जा रहा है.
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के मेंहदीपुर गांव जाने वाले हैं. लेकिन खास बात ये है कि उनके दौरे को लेकर इस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं कि 48 घंटे में पूरे गांव का चेहरा ही बदल गया. प्रशासन ने इस बात का खास ध्यान रखा है कि योगी को इस गांव में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए.