सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में कल्ली चौकी के अंतर्गत कल्ली के पास बना हमारा पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात ट्रक की जोरदार टक्कर से टैम्पो पलट जाने से दो लोगो गम्भीर रूप से घायल हो गये
करीब समय 12 बजे मिश्रिख से संदना की तरफ आ रही टैम्पो UP34T8538 कल्ली पेट्रोल पम्प के पास मिश्रिख की तरफ से आ रहे ट्रक ने टैम्पो में पीछे से टक्कर मार् दी जिससे टैम्पो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनज खंती में जा गिरि जिससे उसमे बैठी सवारी को चोट आ गयी उसमें से दो लोग दुबर पुत्र मंगरे उम्र 30 निवासी गोपालपुर पश्चिमी थाना संदना व प्रेम पुत्र रत्तू उम्र 20 वर्ष निवासी बैनोरा कोतवाली मिश्रिख घायलो के हाथ पैरों में गंभीर चोटे आयी हैं जिन्हें इलाज के लिए chc मिश्रिख भेज दिया गया ।
इस सम्बंध में कल्ली चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायलो को इलाज के लिए भेज दिया गया है ट्रक का अभी पता नही चल सका है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।