28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​सीतापुर”अटरिया एस आर के पब्लिक इंटर कॉलेज में  बड़ी धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद  सीतापुर के अटरिया कस्बे में बना एस आर के पब्लिक इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, वार्षिक उत्सव में छोटे व बड़े बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां व नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर  कार्यक्रम का समा बांध दिया। वार्षिकोत्सव में आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री सोराज सिंह ( निदेशक उत्तर प्रदेश) ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि आज यह जो छोटे-छोटे बच्चें हैं, कल बड़े होकर इस देश का भविष्य बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। और बच्चों से बाहर की चीज़ों को खाने से मना किया, और अभिभावकों से बच्चों को ताज़ा भोजन देने की बात कही, कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर वार्षिक उत्सव में आए गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

वहीं स्कूल के छोटे और बड़े बच्चों ने कृष्ण लीला, देश भक्ति सांग व नाट्य रूपांतरण, कविता, भाषण आदि की प्रस्तुतियां दी। वहीं छोटे-छोटे बच्चें ने अपने नाटको के द्वारा छात्र व अभिभावकों को संदेश दिया गया ।  वही मुख्य अतिथि ने हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले गौरव शुक्ला, अभिनव, आदर्श, श्रद्धा, को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनय मोहन, सीमा मोहन, कृषि जिलाध्यक्ष, प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, योग गुरु सूर्य प्रसाद अवस्थी, अभिषेक शुक्ला शिवम, प्रवीन, बच्चों के अभिभावक व गणमान्य व्यक्ति वार्षिक उत्सव में उपस्थित थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें