28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​सीतापुर”अटरिया पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा !


सीतापुर+अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित वारंटी व पुरस्कार घोषित जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी  के तहत अभियान चलाया गया है जिसमें उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन में अटरिया थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गिरफ्तारी हेतु अपनी टीम गठित कर तलाश में दबिश में मासूम थे, दिनांक 27- 8-17 को स्थानीय ग्राम पानपुर मजरा कसावा निवासी लल्लन यादव की पुत्री कु. सियापति द्वारा अभियुक्त गुड्डन रावत रावत निवासी ग्राम पानपुर मजरा कसावा थाना अटरिया जनपद सीतापुर के विरुद्ध हाथ पकड़ कर छेड़खानी धमकी करने, धमकी देने के संबंध में अररिया थाना में 277/17 धारा 354 504, 506 आईपीसी व 7/8 के तहत पंजीकृत कराया था, वांछित अभियुक्त गुड्डन रावत पुत्र कौशल रावत निवासी पानपुर मजरा कसावा जनपद सीतापुर तलाश करते हुए पुलिस टीम घर पर पहुंची  तो उस वक्त अपने घर पर ही मौजूद था, पुलिस की टीम आता देख कर अपने घर में छिपने का प्रयास करने लगा तो टीम ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गुड्डन को पकड़ लिया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के पास पेश कर जेल भेजा गया, थाना द्वारा 2 दिन के अंदर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिससे गाँव की जनता में सुरक्षा की भावना व्याप्त है थाना अटरिया अध्यक्ष योगेंद्र सिंह व उनके पुलिस टीम SI सत्यवीर सिंह हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह वन कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार के कार्यों की क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें