28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​सीतापुर”अटरिया पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए व्यक्तियो को  किया  गिरफ्तार !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला ।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया सीतापुर– माननीय पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी सिधौली महोदय के निर्देशानुसार वारंटी पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं जुआ खेलने शराब बनाने वाले व्यक्तियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अटरिया थाना अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह अपने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर छह व्यक्तियों को हार जीत की बाजी लगाकर लाला की आम की बात ग्राम नौवा खेड़ा मजरा जयपाल पुर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्ति हार जीत की बाजी लगाते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किए गए हैं. सभी व्यक्तियों का यह कार्य 13 G एक्ट का दंडनीय अपराध है, सभी जुआरियों पर मु. अ. स. 10/18 धारा 13 G के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जुआरियों के पास माल फड₹4900  और जमा तलाशी रुपये 2425 रुपया 52 पत्ता ताश बरामद हुआ. जिसमें रईस पुत्र अब्दुल अजीज,, मोहम्मद शकील पुत्र अब्दुल अजीज,, इरफान पुत्र अब्दुल रऊफ,, इमरान पुत्र इंसान,, करामत पुत्र स्वर्गीय अजीम,, खुशनशीम पुत्र अब्दुल अजीज शामिल थे. यह सभी जुआरी नौवा खेड़ा मजरा जयपालपुर थाना अटरिया तहसील सिधौली जिला सीतापुर के निवासी है उक्त कार्य में थाना अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह के साथ SI मोहन शर्मा, SI श्री मुनीश कुमार, कांस्टेबल रामकृष्ण सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल कारी जमीर अहमद ने जुआरियों को धर पकड़ा था जिसकी क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है..

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें