सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
अटरिया।जिला सीतापुर के थाना क्ष्रेत्र अटरिया के ग्राम पहाड़ा पुर में आज प्रशासन व पुलिस अधिकरियोकी मौजूदगी में चकरोड का अवैध कब्जा हटवाया गया। प्रदेश में सत्ता बदलते ही भाजपा सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का एलान किया था। सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे चिह्नित कराए गए। इसी क्रम में सिधौली तहसील क्षेत्र में थाना क्षेत्र अटरिया के अन्तर्गत पहाड़ापुर गांव की भूमि पर अवैध कब्जा भी चिह्नांकित किया गया था। वही अधिकारियो की इसी टीम ने ग्राम भूल भुलैया महर दखिनावा में अमिता पत्नी पूरन लाल की विवादित गाटा संख्या 293 की 60 वर्ग मीटर भूमि की भी जांच पड़ताल की ।.
ग्राम पहाड़ा पुर में एडीएम विनय पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक मार्कण्ड प्रताप सिंह,एसडीएम सिधौली प्रेम प्रकाश, सीओ उदय प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष अटरिया योगेन्द्र सिंह ने एंटी भूमाफिया के अन्तर्गत ग्राम पहाड़ापुर मे ढाई मीटर चौड़े व दी सौ मीटर लम्बे चकरोड पर हो रही खेती को जुतवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया। इस चकरोड पर किसान ज्ञान मोहम्मद व मुन्नी देबी समेत आधा दर्जन लोगों का कब्जा था। राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र श्रीवास्तव व लेखपाल प्रभात शुक्ला ने नाप जोख की। और सारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.