28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

​सीतापुर”अनियंत्रित ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत एक घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

पिसावां  थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौरंग सीमेंट ले जा रहा ट्रेक्टर पलट जाने से चालक की मौत एक घायल हो गया जानकारी के अनुसार पिंकू पुत्र अतर व भयन्नू पुत्र अज्ञात निवासी मडूंरुखेड़ा थाना पाली जिला हरदोई पिसावां इलाके के के महतानिया निवासी रिश्तेदार मालिखन यादव के यहाँ मौरंग सीमेंट लेकर आ रहे थे बरगांवा मोड़ पर पहुचते ही शाम सात बजे कोहरे के कारण टैक्टर पलट गया जिसमें चालक पिंकू यादव पुत्र अतर उम्र 28 वर्ष व सवार भयन्नू घायल हो गया घायलावस्था में दोनों को महोली के प्राइबेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरन पिंकू की मौत हो गई वही सवार भयन्नू का इलाज चल रहा है थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने बताया शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें