28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

​सीतापुर”अलग- अलग स्थानों पे सड़क हादसों में दो लोग जख्मी टैक्टर व कार  दोनो गाड़ियों के उड़े चिथड़े !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश ,सुनील:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में रविवार को रेउसा बिकास खण्ड के क्षेत्र थाना रेउसा/थानगांव अलग अलग थानों में सड़क हादसों में दोलोग जख्मी तथा टैक्टर व कार वैगन आर दोनो गाड़ियों के चिथड़े उड़ गये।दोनो घायलो को स्थानीय प्रवेट क्लीनिकों पर दिखाया गया जँहाके डाक्टरो ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताते हुये।इलाज कराया जा रहा।कोई जनहानि नही हुई।जानकारी के अनुसार रेउसा थाना के ग्राम भीरी निवासी तुलसीराम पुत्र भूलन रविवार की सुबह करीब6बजे बिसवा मील की पर्ची का गन्ना अपने आई सर टैक्टर से लेकर बरा सेंटर जा रहा था।टैक्टर मालिक ने बताया जब हम गन्ना लोड गाड़ी बिसवा रोड पर रसूलपुर के निकट मोड़ पर पहुंचे।तभी बिसवा की तरफ से रेउसा जारहे एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर टैक्ट में मार दी।जिससे टैक्टर कई टुकड़ो में विभाजित हो गया।100गाड़ी 1815सूचना पर पहुंची।तब तक तेज रफ्तार का ट्रक मौके से भाग निकला।तथा टैक्टर मालिक चालक तुलसीराम50पुत्र भूलन घायल होगया।घायल को आननफानन में स्थानीय प्रवेट क्लिनिक पर दिख़या गया।घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मालिक द्वारा देदी गई।(उधर थाना कोतवाली महमूदाबाद के मुहल्ला पटेलनगर जाफर पुर निवासी अशोक कुमार वर्मा पुत्र मायाराम सनिवार25नवम्बर2017 को अपनी वैगन आर यूपी32जी वी0224से कही गये हुये थे।सनिवार की देर रात वापस अपने घर जारहे थे।थानाथांनगांव क्षेत्र में करीब12बजे महमूदाबाद रोड पर करौता शराब ठेकी के निकट वेकाबू वैगन आर कार अनियंतिरित होकर रोड किनारे खड्ड में पेड़ से टकराती हुई जा गिरी।जिससे कार काफी छती ग्रस्त हो गई।और ड्राइव कर रहे कार मालिक अशोककुमार45पुत्र मायाराम को काफी चोटे आयी है।पास पड़ोस के लोगो द्वारा अशोककुमार को उनके महमूदाबाद में ही किसी प्रवेट क्लिनिक पर भर्ती कराया है।जंहा पर इलाज जारी है।दोनो घायलो की हालत खतरे से बाहर डाक्टरो ने बताई।कही कोई समाचार होने तक जनहानि नही हुई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें