28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​सीतापुर”अवध ट्रेडिंग कम्पनी के कर्मचारी से हुई दिन दहाड़े लूट !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय:NOI।

उत्तरप्रदेश जंप्फ सीतापुर के    हरगांव थाना  हरगांव के अन्तर्गत स्थित अवध ट्रेडिंग कम्पनी पेट्रोल पम्प पर तैनात कर्मचारी गोविन्द प्रसाद पुत्र खुशी राम  हर रोज की तरह पेट्रोल पम्प से रिपोर्ट व नकदी लेकर पैदल चीनी मिल में जमा करने के लिये जा रहे थे, रास्ते में अज्ञात लुटेरा नकदी लूट कर फरार हो गया।

     जानकारी करने पर गोविन्द प्रसाद ने बताया कि वह हर रोज की तरह लगभग प्रात: 11-00 बजे डेली रिपोर्ट व डीजल पेट्रोल की बिक्री का रु० 30हजार नकद लेकर पैदल चीनी मिल हरगांव क़ो जा रहे थे रास्ते में पुराने डिस्टेलरी गेट के सामने सिर पर गरम टोपी व चेहरा कपडे से बंधा हुआ लगभग 32 वर्षीय एक व्यक्ति आया और उसने पुडिया की मांग की  इस बीच जब तक भुक्त भोगी कुछ समझ पाता तब तक अज्ञात व्यक्ति हाथ से बैग छीनकर नयी डिस्टेलरी की ओर जाने वाले रास्ते पर रफूचक्कर हो गया ।

     भुक्त भोगी गोविन्द ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है । दिन दहाड़े हुयी लूट की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें