28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

​सीतापुर”आदर्श हलवाई सामूहिक दहेज रहित वैबाहिक कार्यक्रम में 21कन्याओं के हाँथ हुये पीले !




सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

 स्थानीय रेउसा बिकास खण्ड के आदर्श हलवाई सामूहिक दहेज रहित वैबाहिक कार्यक्रम में 21कन्याओं के हाँथ हुये पीले।रेउसा सीतापुर-स्थानीय कस्बा रेउसा के प्रेमप्रकाश कमलादेवी बालिका इंटर कालेज में 3दिवशीय आदर्श सामूहिक बिबाह अखिल भारती श्री तियगी जी  समिति रेउसा द्वारा यह दूतीय कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम अध्य्क्ष ओमप्रकाश यज्ञसैनी,हिमान्शु यज्ञसैनी गुंजन,चेलाराम,नीरज यज्ञसैनी,आशीश यज्ञसैनी,पूजन आदि लोगो ने बताया आदर्श हलवाई समारोह में 21लड़कियों की दहेज रहित सादी कर हाँथ पीले किये।तथा करीब50 लोगो ने वर इच्छा जताकर गार्जनो से परिचय कर अगले अन्य समारोह में या घर से हाँथ पीले करने की सहमति जताई।इस सामूहिक बिबाह कार्यक्रम की भव्य सुंदर व्यवस्था को देखकर प्रत्यक्ष दर्शीयो में रेउसा के हलवाई हर वर्ग की जुबान पर बने चर्चा का  क्षेत्र व स्थानीय लोगो मे बनी चर्चा का विषय।समाज के लोगो में येभी चर्चे कि तिवारी जी को बुलाया भी गया था।बताया

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें