सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
सिधौली जिले मे कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर एसपी ने मातहतों का पेंच कसना शुरू दिया है। लापरवाह अफसरों पर गाज व अच्छे कार्य शैली वाले सम्मानित किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आनंद कुलकर्णी ने शुक्रवार की रात को सिधौली कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। एसपी के पहुंचने की सूचना और तेवर से पुलिस वालों में हड़कंप मच गया. जिसमे मेस, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, व् सभी रजिस्टरों को चेक किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी ने बताया कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी नगर पालिका क्षेत्रों और नगर पंचायतों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है.
तथा निर्देश दिया है कि वह लोग अपने दायित्वों के प्रति हर वक्त सजग और चौकन्ने रहें और इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सिधौली पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएगी. एक घंटे तक बारीकी से निरीक्षण करने के बाद वे लौट गए।