सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जंप्फ सीतापुर
खैराबाद में एस डी एम् साहिब ने कई जगह पर किया निरीक्षण । कस्बा खैराबाद में जहाँ जहाँ भी एस डी एम् किंशुक श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया वहां के लोगो में खलबली मच गई सुबह १०:३० बजे सर्व प्रथम राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज जो कस्बे का एक मात्र सरकारी बालिका इण्टर कॉलेज है । इस का निरीक्षण किया साथ में समाज सेवी ने छात्राओ की दर्दशा को दरशाया के किस तरह से छात्राएं ज़मीन में बैठी थी इस कपकपाती ठण्ड में बच्चियो को ज़मीन में बैठा देख SDM किंशुक श्रीवास्तव जी का भी दिल पसीज गया और राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य करूणा आज़ाद से समुचित साधन जुटाने को कहा जिस में बच्चीओ को कोई परेशानी न हो ।इन बच्चियो को कपकपाती ठण्ड से बचाने के लिए नदीम हसन समय समय पर अधिकारिओ को सज्ञान दिलाते रहते है ।
इस के अपरान्त मेले मैदान को भी देखा ।इस के बाद खैराबाद में बन रहे अधूरे पार्क का भी निरीक्षण किया इनकी कार्य शैली से ऐसा प्रतीत होता है के एस डी एम् साहिब जो कसबे के हित में और जो कार्य सही है उसे करेगी इन की कार्य शैली से कस्बे के लोग तो प्रभावित है ही साथ साथ समाज सेवी नदीम हसन खान को भी ये यकीन हो गया है के जो उचित कार्य है वो हो कर रहेगा । तथा कस्बे में विकास के कार्यो में बाधा डालने वालो की खैर नहीं