सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ चीनी मिल जाने वाले गन्ने से भरे हुए ओवर लोड ट्रक , ट्रैक्टर ट्रालियों , गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्रालियो का धड़ल्ले से आना जाना जारी है जिससे आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
गौरतलब रहे कि विकास खण्ड की इकलौती रामगढ़ चीनी मिल होने के कारण गन्ना के सीजन में यहॉ की सड़क – सिधौली मिश्रिख सम्पर्क मार्ग के साथ कई अन्य कई रास्तों पर रात दिन वोवर लोड वाहनों का आना जाना लगा रहता है ।जिसका जीत जगता नमूना शनिवार की तड़के सुबह को देखने को मिला सुबह के समय सिधौली की तरफ से आ रही ओवरलोड गन्ने से भरी ट्रक यूपी 32 सी जेड 2763 संदना थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर पलट गई ट्रक धिरे धिरे पलटा जिस कारण से आने जाने वाले लोग वहा से भाग खड़े हुए जिससे बड़ा हादशा होने से बच गया । मिली जानकारी के अनुसार कंडक्टर रामकिशुन पुत्र गोकरन ट्रक चला रहा था व ट्रक चालक मनोज पुत्र पहलवान ज्यादा मात्रा में शराब पीने के कारण ट्रक में ही सो रहा था । ट्रक चालक व कंडक्टर दोनो घायल हो गए जिनको डायल 100 के द्वारा गोंदलामऊ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है ।लेकिन वही पास में लगे विधुत पोल टूट जाने के कारण पूरे कस्बे ने बिजली का आवागमन बाधित हो गया व खम्बे से लगी घरों क़ी केबिल खीच जाने के कारण रेलिग व अन्य सामान टूटकर क्षति ग्रस्त हो गए ।