सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
कड़ाके की ठंड पड़ रहे घने कोहरे के बीच गरीब असहाय लाचार लोगों की मदद करना उन्हें ठंड से निजात दिलाना निश्चित रूप से मानव सेवा है मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है और इस रचनात्मक कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए यह उद्गार खंड विकास अधिकारी लहरपुर राबिया बेगम ने विकासखंड परिसर में गरीब असहाय लाचार लोगों को कंबल वितरण के दौरान आयोजित एक समारोह में व्यक्त किए उन्होंने कहा सरकार की भी या मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को कंबल दिए जाएं और ठंड से कोई परेशान होने ना पाए इसी के तहत यह कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया उन्होंने कहा कि गरीबों के प्रति जब तक मानवीय संवेदनाएं नहीं रखते तब तक जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होती उन्होंने सामाजिक संगठनों स्वयंसेवी संस्थाओं व्यापारियों ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्रों में मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर गरीब लोगों को चिन्हित कर गरीबों को कंबल वितरण करने का पुनीत कार्य निश्चित रुप से करें इस अवसर पर प्रमुख रुप से खंड विकास के समस्त कर्मचारी गणमान्य नागरिक पत्रकार गण उपस्थित थे