सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सिधौली सीतापुर- कसमंडा क्षेत्र में ग्राम पंचायत डोभा के ग्राम दुल्लापुर के पास नदी पर ग्रामीणों ने लकड़ी का पुल बनाया था उसका आज सुबह जिलाधिकारी डॉ सारिका मोहन ने निरीक्षण किया और गांव वालों को धन्यवाद दिया इसी बीच मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया उपस्थित रहे गांव वालों की समस्याएं पूछा तब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि नदी के उस पार दूसरा ब्लाक खैराबाद पड़ता है सीतापुर मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों को 20 किलोमीटर चक्कर लगाकर जाना पड़ता था, जिसको स्वच्छताग्रही रजनीश कुमार के निर्देशन से तथा ग्रामीण की सहायता से कराया गया, जिसे जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लेते तुरंत पुल निर्माण कराने की बात कही साथ ही साथ नेशनल हाईवे 24 तक जानने के लिए सड़क निर्माण का भी आश्वासन दिया और उद्घाटन के समय स्वच्छाग्रही रजनीश कुमार चंदशेखर खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्र से पूरी स्थिति की रिपोर्ट शाम तक देने की बात कही साथ ही साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने संबंधित विभागों को बुलाया जिससे अतिशीघ्र पुल निर्माण सड़क निर्माण किया जा सके PWD अधिशासी अभियंता मलखानसिंह सहायक अभियंता राम रतन अहिरवार अवर अभियंता विमल कुशवाहा जी ने के विभाग के अतिरिक्त वहां तक के मार्ग को तुरंत संज्ञान में लेते हो शासन को भेजने का आश्वासन दिया और उस पूल का निर्माण बहुत ही जल्द कराया जाएगा इसके लिए ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल देखा गया. श्रम दान करने वाले ग्रामीण जेई एम आई सुधीर कुमार ग्राम सचिव दिनेश वर्मा प्रधान मनोज कुमार रामखेलावन शुभकरण मास्टर सुरेंद्र रामकुमार सुखलाल श्री कृष्ण बिंदु महावीर होरीलाल बलवंत भार्गव जगदीश भार्गव मुलायम सिंह यादव आसाराम जगन्नाथ अशर्फीलाल लवलेश कुमार यादव इस मौके पर उपस्थित रहे ।