सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अशोक कुमार:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर अवैध रूप से बालू का खनन जारी है
प्रदेश जनपद सीतापुर थाना सदरपुर थाना अध्यक्ष सूर्यबली पांडे गश्त के दौरान सदरपुर में रोड पर बालू से भरी ट्राली व ट्रैक्टर गिरफ्तार किया चालक मौके से फरार हो गया ट्राली ट्रैक्टर सीज कर दिया गया है चालक की तलाश जारी है सूत्रों से ज्ञात हुआ बालू खनन बराबर जारी है बालू खनन पर प्रशासन मौन है धरती का सीना चीर कर खनन माफिया अपनी जेब भरने में लगे हुए है जिस तरह योगी सरकार दावे करती नजर आरही है दूसरी तरफ बराबर लगातार खनन माफिया सफेद चाँदी कही जाने वाली बालू लगातार खनन कर रही है