सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
खैराबाद। पुलिस चाहे लाख दावे करे मगर जुर्म को रोकने में असफल दिख रही है कुछ ऐसा है मामला सामने आया है सीतापुर के खैराबाद 24 घंटे चलने वाली बी सी एम हॉस्पिटल रोड पे 7 जनवरी।स्थानीय बी सी एम अस्पताल के ठीक सामने स्थित हनुमान मंदिर मे लगे इनवर्टर बैटरे को
अज्ञात चोर बीती रात चोरी करके उठा ले गये।तथा इनवर्टर को उठाकर मंदिर परिसर मे रखे तख्त पर छोडकर भाग गये।मंदिर पुजारी रवि मिश्र ने बताया कि मंदिर के केबिन के दरवाजे का ताला तोडकर चोर उसमे रखे इनवर्टर तथा बैटरा को खोलकर उठा ले गये तथा अज्ञात कारणो के चलते इनवर्टर मंदिर के तख्त पर छोड
गये तथा बैटरा लेकर फरार हो गये।पुजारी रवि मिश्र की तहरीर पर थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने मंदिर आकर घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगो से पूछताँछ की है।