28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​सीतापुर”खैराबाद पुलिस चौकी प्रभारी बिनोद कुमार शर्मा द्वारा सर्दी से निजात पाने के लिए लोगो को कम्बल किये प्रदान  !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

खैराबाद- स्थानीय नगर क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी बिनोद कुमार शर्मा द्वारा सर्दी से निजात पाने के लिए लोगो को कम्बल प्रदान किये 

पिछले दिनों कड़ाके की सर्दी को देखते हुवे चौकी प्रभारी बिनोद कुमार शर्मा ने जो  पात्र थे उन लोगो को कम्बल प्रदान किये । इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने में  थानाध्यक्ष सचिन कुमार  सिंघ भी पीछे नहीं हटे वह तो रास्ते चलते जो व्यक्ति पात्र की श्रेणी में ठंड़ के कारण पीड़ित दिख जाते उन्हें वही कम्बल दे देते । कम्बल पाते ही पात्र वयक्ति चौकी प्रभारी बिनोद कुमार शर्मा थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंघ को धन्यवाद दिया । यहाँ जनता एवं पुलिस के बीच जो डर था वह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है जहां क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत करने से डरते थे वही चौकी प्रभारी बिनोद कुमार शर्मा   द्वारा इस प्रकार की मुहिम चला कर जनता के बीच  डर की भावनाओं को कम करने का काम किया है जनता एवं पुलिस के बीच मित्रता की एक अलख जगी हुई प्रतीत हो रही है  तथा नगर का बुद्धिजीवी वर्ग इस तरह के कार्यो की भूरि भूरि प्रशनसा कर रहा है। विगत दिन व्यापार मण्डल के द्वारा भी कम्बल लोगो को दिए गए। जो शकील ट्रेडर्स प्रांगण में सम्पन्न हुआ ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें