28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​सीतापुर”खैराबाद राष्टीय बालिका  इण्टर कॉलेज की  हालत जर्जर !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

खैराबाद जी जी आई सी जो के खैराबाद में स्थित एक मात्र सरकारी बालिका  इण्टर कॉलेज  है जिसे बड़े स्कूल के नाम से भी जाना जाता है । पर बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है के आज इस  इण्टर कॉलेज  की हालत जर्जर हो चुकी है ।

 कॉलेज में अ सुरक्षित है बेटियां

 दीवारों में दरारे , कमज़ोर छतें , टूटे दरवाज़े , बिना दरवाज़े के क्लास रूम , टूटे हुवे खिड़की के शीशे , ज़मीन पे झिल्ली बिछा के बैठी बच्चिया 

जी हा आप को बताते चले क्या हल है इन दिनों खैराबाद राष्टीय बालिका  इण्टर कॉलेज का जब दैनिक आज के पत्रकार आज़म खान ने कॉलेज के क्लास रूप पे नज़र डाली तो पाया के कुछ क्लास की दीवारों में दरारे पड़ी है तथा कुछ क्लास तो बिना दरवाज़े के ही चल रहे है जिस में बच्चियां सर्दी से ठिठुर रही है  । वह कुछ के दरवाज़े टूटे हुवे थे ।और खिड़की के शीशे भी टूटे हुवे है  जिस से ठंठी हवाए क्लास के आया करती है 

पर हैरत तो तब हुई जब यह  देखा के कुछ बच्चियां  ठंडी जमीन पे झिल्ली बिछा कर बैठी थी 

अब सवाल ये उठता है के इतनी सर्दी में ज़मीन में बैठी बच्चियां कैसे पढ़ाई करती होगी तथा बच्चीयों के स्वस्थ पर भी इस का बड़ा प्रभाव पड़ता होगा ऐसे में यदि किसी बच्ची को कुछ होता है तो इस का ज़िम्मेदार कोन  होगा ?

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें