सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
खैराबाद में बन रहे पार्क का नायब तहसीलदार श्री डॉक्टर धर्मेंद्र पांडे ने किया निरीक्षण ।
उन्होंने बताया नक्शे के विपरीत बन रही है पार्क । पार्क को काफी छोटा कर दिया गया है ।तथा पार्क की जमीन पर है दूसरों का कब्जा ।
पार्क की जमीन पर बने अवैध मकानों को तोड़कर पाक को उसकी निश्चित सीमा तक बनाया जाएगा ।
खैराबाद की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हुरिया खान पुत्री नदीम हसन खान ने पूर्व जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी से तहसील दिवस 21/06 1016 को एक पार्क की मांग की पूर्व जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी जिनके कार्य की यदि प्रशंसा की जाए तो शब्द कम पड़ जाएं उन्होंने एक हफ्ते के भीतर27 /06 /1016 को पार्क बनवाने का आदेश दे दिया ।
यह पार्क खैराबाद के मोहल्ला ललियापुर में बन रहा है । पर बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बन रहे एकलौते पार्क पर भी है भू माफियाओं की नजर ।
आपको बताते चलें ललितपुर में बन रहे पार्क की लंबाई व चौड़ाई दोनों कम कर दी गई है पहले पार्क की लंबाई पूरब से पश्चिम 368 वर्ग फीट तथा चौड़ाई उत्तर से दक्षिण 328 वर्ग फीट थी अतः पूर्व जिला अधिकारी के आदेशों को ताक पर रखकर नक्शे के साथ खिलवाड़ कर कुछ लोगों ने पाक की लंबाई पूरब से पश्चिम 207 फीट तथा चौड़ाई उत्तर से दक्षिण 113 फीट कर दी है जिससे पार्क सैकड़ो वर्ग फीट का छोटा हो गया है नायब तहसीलदार डॉक्टर धर्मेंद्र पांडे ने जब खैराबाद नगर पालिका के कर्मचारियों से पार्क छोटा होने का सबब पूछा तो सब के सब एक दूसरों का गिरेबान झांकने लगे आता तहसीलदार तथा उनके साथ आए लेखपाल विनय शुक्ला कानून गोह बाकेलाल श्री वास्तव व् शिव प्रकाश श्री वास्तव ने भी पाक को उसके मूल रूप में बनवाने के लिए आश्वासन दिया ।
परंतु श्रीमान आपको बताते चलें यह समस्या सिर्फ एक पार्क कि नहीं बल्कि प्राप्त जानकारी के अनुसार खैराबाद में नजूल जमीन का सौदा धड़ल्ले से हो रहा है इस पर भी जिलाधिकारी महोदया तथा आला अफसरों को ध्यान देने की जरूरत है