सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
किसानों की शिकायत पर पिसावा के मुल्लाभीरी गन्ना क्रय केंद्र का विधायक ने किया औचक निरीक्षण (सीतापुर) पिसावां ब्लाक मे हरियावा चीनी मिल के क्रय केंद्र मुल्लाभीरी में की जा रही घटतौली को लेकर किसानों ने क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की थी। जिस पर केतीय विधायक ने गुरुवार को क्रय केंद्र पहुंचकर जांच पड़ताल की जिसमें गन्ना घटतौली प्रतीत होने पर संबंधित अधिकारियों को लिपिक व क्षेत्र के गन्ना माफिया पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए आदेशित किया। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप गन्ना माफियाओं पर नकेल कसने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी ने लगातार किसानों से मिल रही घटतौली की शिकायत पर हरियावा चीनी मिल के मुल्लाभीरी क्रय केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया केंद्र पर हरदोई जनपद के बिलग्राम निवासी लिपिक आदेश कुमार सिह द्वारा की जा रही 4% की घटतौली उजागर हुई।
मौके पर मौजूद लिपिक का सहयोगी शिवसागर सिंह निवासी मुल्लाभीरी के पास से ग्राम रमवापुर, भिठौरा, सिकटहुली के किसानों की 12 पर्चिया बरामद हुई जिस पर शख्ती दिखाते हुए विधायक ने मौके पर जिला गन्ना अधिकारी को बुलवा कर जांच में अनियमितता पाए जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कारवाई कराए जाने की बात कही। जिस को गंभीरता से लेते हुए जिला गन्ना अधिकारी डा0दुष्यंत कुमार ने गन्ना सचिव कृष्ण मोहन पांडे को तौल लिपिक आदेश कुमार सिंह व गन्ना माफिया शिवसागर सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराए जाने को आदेशित किया।वही मौके से गिरफ्तारी दोनों की गिरफ्तारी की गई।इस संबंध में थानाध्यक्ष जय शंकर सिंह ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।