28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​सीतापुर”गोंदलामऊ गाँव में बीती रात लाखो की चोरी !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

संदना थाना क्षेत्र के गोंदलामऊ गाँव में बीती रात को कुछ दबंग चोरो ने घर के कमरों के दरवाजो में कुण्डी डाल कर बे हिचक होकर की घर मे चोरी गोंदलामऊ निवासी सुनील गुप्ता पुत्र श्री राम गुप्ता के घर बीती रात चोर जीने के रास्ते से घर उतर कर आये  और जिस कमरे में घर के सभी सदस्य लेटें थे उस कमरे में चोरो ने बाहर से कुण्डी डाल दी फिर बेफिक्र होकर चोरी करने में लग गए जब सुनील की पत्नी की रात्रि करीब 1 बजे आँख खुली तो उन्हें घर मे खटकने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने अपने पति सुनील को जगाया तब सुनील ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तब पता चला की कुण्डी बाहर से बंद की गई है तब कमरे में लेते सभी लोगों ने बहुत तेजी से आवाज करने लगे तब चोर बाहर से भाग गए। मौके पर पहुचे आस पास के ग्रामीणों के द्वारा कमरे का दरवाज खोला गया तब सभी लोग बाहर निकाल के आये ओर घर का सारा सामान बिखरा पाया । घर से चार सोने के कंगन , एक मांग बेंदी ,चार अंगूडी , एक नथुनी, एक चैन बच्चे की, एक मटर माला पैंडिल, दो नथुनी छोटी, एक माला तीन टॉस, दो करधनी बच्चे की चार खडुवा, एक फूल जोड़ा 20 चंदी के सिक्के एक पायजेब , एक पायल , टूटी चांदी, चार खडुवा और 8 हजार रूपया नगद कुछ कीमती जेवर लगभग सोना 75 ग्राम और चांदी लगभग 885 ग्राम ,20 चांदी के सिक्के , 50 किलो तांबे व पीतल के सिक्के व 60 किलो तांबे व पीतल के बर्तन चोर चोरी कर ले गए
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की आज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें