सीतापुर -अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना सदरपुर क्षेत्र के गांव अकबापुर के मुकेश मौर्य पुत्र मोल्हे की 25 वर्षीय पत्नी रूची मौर्य ने आज करीबन 10 बजे ग्रह कलह से तंग आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसकी हालत गम्भीर होने पर परिजनों ने 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंश से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला ले गए जहां डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया लेकिन करीवन 12 बजे उसने दम तोड़ दिया पुलिस को डाक्टरो ने सुचना दी तथा लाश अस्पताल में पड़ी रही और मायके पक्ष के परिजनो ने जम कर हंगामा काटाऔर ससुराल पक्ष पे उत्पीड़न करने का आरोप लगाया C H C अधीक्षक ने पुलिस को सुचना देकर पुलिस को बुलाया ।
पुलिस ने पंचनामा करके मुकदमा दर्ज किया और मायके पक्ष के परिजनों को अस्वाशन दिया की पीएम होने के बाद जांच कर आवस्यक कार्यवाही की जाये गी ।