28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

​सीतापुर”छात्राओं ने वृक्षारोपण कर  पर्यावरण को सँजोये रखने का  किया प्रण !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

सदरपुर क्षेत्र के पंडित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज हेलेपारा ,गोडैचा में आज इंटर की छात्राओं ने वृक्षारोपण कर  पर्यावरण को सँजोये रखने का प्रण किया।इस  वृक्षारोपड़ में विद्यालय की उन बालिकाओ ने प्रतिभाग लिया, जिन्होंने 13 दिसम्बर को एक दिवसीय सदरपुर थाने की कमान संभाली थी।उन बालिकाओ ने इस कार्यक्रम में आम के वृक्षों को रोपित किया।इस कार्यक्रम में डॉक्टर लोकपति वर्मा ने सभी बालिकाओ को पुरुस्कार वितरित किया और बच्चों को पर्यावरण को शुद्ध रखने के विचार प्रस्तुत किया।वृक्ष लगाने से केवल एक व्यकित को ही लाभ नहीं होता बल्कि इससे समस्त मानव समाज का कल्याण होता है। वृक्षों को रोपित करने का मुख्य उद्देश्य है कि ये छात्राये इंटरमीडिएट की है और यह विद्यालय में उनके अध्ययन का अंतिम वर्ष है इसलिए बालिकाओ ने विद्यालय में वृक्षारोपड़ कर अपनी स्मृति बनाने की अनूठी पहल पेश की।इस कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक मोहमद असलम ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चे और वृक्ष संसार की साख है इन्हें फलने फूलने का अवसर देना चाहिए, क्योकि इन्ही से संसार में में खुशियों की कल्पना की जा सकती हैं  प्रधानाचार्य मेजर परशुराम वर्मा ने भी अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। अधयापक मोहमद फुरकान, अजय मिश्र, पुखराज सिंह,मनीष श्रीवास्तव, विवेक शुक्ल, शिवशंकर तिवारी,प्रियांशु मिश्र,जावेद, शाहनूर व समस्त अध्यापक अध्यापिका कार्यक्रम में मौजूद  रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें